दिल में तेरी छवि होगी
और अधर मेरे मुस्काएँगे
तेरी प्यार भरी नजर होगी
और नयन मेरे झुक जाएंगे
तेरे स्पर्श की कशिश होगी
मेरे कँगना खन खानाएँगे
तेरे आने की आहट होगी
मेरे पायल शोर मचायेंगे
तेरे प्यार की रिमझिम होगी
और प्रेम पुष्प खिल जाएंगे
तेरी प्यार भरी छुअन होगी
और भँवरे गुन गुनाएगें
तेरे प्रीत की लगन होगी
वीराने मधुबन हो जायेंगे
- पूनम एक प्रेरणा