प्रेम पुष्प


 
 दिल में तेरी छवि होगी
 और अधर मेरे मुस्काएँगे

 तेरी प्यार भरी नजर होगी
 और नयन मेरे झुक जाएंगे
 
 तेरे स्पर्श की कशिश होगी
 मेरे कँगना खन खानाएँगे
 
Prem pushp


तेरे आने की आहट होगी
 मेरे पायल शोर मचायेंगे

 तेरे प्यार की रिमझिम होगी
 और प्रेम पुष्प खिल जाएंगे
 
 तेरी प्यार भरी छुअन होगी
 और भँवरे गुन गुनाएगें

 तेरे प्रीत की लगन होगी
 वीराने मधुबन हो जायेंगे


- पूनम एक प्रेरणा

Post a Comment

Previous Post Next Post